जुहू तारा रोड का नाम राज कपूर रोड रखने की मांग

( 1011 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Dec, 24 06:12

जुहू तारा रोड का नाम राज कपूर रोड रखने की मांग

मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता राज कपूर के सौ साल पूरे हो रहे हैं। अगर वह आज जीवित होते, तो 100 साल के हो जाते। कपूर परिवार उनका यह जन्मदिन धूमधाम से मना रहा है। इस बीच, उनके प्रशंसक और समाजसेवी रज्जाक कुरेशी चाहते हैं कि राज कपूर के लिए ऐसा काम किया जाए, जो उन्हें हमेशा याद रखा जाए। उनकी मांग है कि मुंबई के प्रसिद्ध जुहू तारा रोड का नाम बदलकर 'जुहू शोमैन राज कपूर रोड' रखा जाए। इस संबंध में उन्होंने जुहू तारा रोड के चारों ओर बड़े पैमाने पर होर्डिंग भी लगाए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी यह मांग स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजी है।

रज्जाक कुरेशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और मुंबई मनपा आयुक्त भूषण गगरानी को इस बारे में आवेदन देकर सरकार से इसे मंजूरी देने की अपील की है। उनका कहना है कि जिस तरह शहर की कई सड़कों का नाम मशहूर हस्तियों के नाम पर रखा गया है, वैसे ही जुहू तारा रोड का नाम राज कपूर के नाम पर रखा जा सकता है। जुहू तारा रोड मुंबई पश्चिम उपनगर की प्रमुख सड़कों में एक है, जो जुहू बीच से होकर गुजरती है, और जुहू वह इलाका है जहां फिल्मी दुनिया की कई प्रमुख हस्तियाँ रहती हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.