राजस्थान की लंबित परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने का अभियान

( 1076 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 25 09:01

राजस्थान की लंबित परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने का अभियान

राजस्थान की पचपदरा तेल रिफाइनरी और पेट्रो कॉम्प्लेक्स परियोजना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रमुख प्राथमिकता बनाते हुए उसकी प्रगति का निरीक्षण किया। शुक्रवार को पचपदरा स्थित एचपीसीएल रिफाइनरी का दौरा करते हुए उन्होंने निर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को शीघ्रता से परियोजना की लंबित यूनिट्स का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। इस परियोजना से पश्चिमी राजस्थान के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के हजारों अवसर पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने रिफाइनरी के आस-पास पेट्रो जोन के विकास की दिशा में भी काम को तेज करने का आदेश दिया। साथ ही, रिफाइनरी परिसर में काम करने वाले श्रमिकों से बातचीत की और परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रिफाइनरी के आसपास स्थानीय सुविधाओं के विकास के लिए भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया।

यह परियोजना पश्चिमी राजस्थान के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी और प्रदेश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.