उदयपुर। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन एवं उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज फिल्ड क्लब मैदान पर मकर संक्रांति का पावन पर्व बड़े ही हर्षाेल्लास व पारिवारिक रूप में संपन्न हुआ।
समारोह के अतिथि उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स से मनीष गलुण्डिया, रिको के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक अजय पंड्या, एस. के. नेनावटी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शैलेंद्र शर्मा, सिडबी बैंक के महाप्रबंधक अभय जैन, भाजपा जिला महासचिव किरण जैन के आतिथ्य में खेल दिवस मनाया गया। प्रातः से ही बच्चें, महिलाएं व बुजुर्ग उत्सवी माहौल में आने प्रारंभ हो गए। कार्यक्रम के आरंभ में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत, सचिव नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र मोर, कोषाध्यक्ष कुलदीप जैन, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा, महासचिव डॉ. हितेष पटेल सभी अतिथियों का ऊपरना एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
अतिथियों ने दोनों एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि मार्बल व्यवसाय के लिए यह पर्व वास्तव में ऐतिहासिक है क्योंकि इतने बड़े व्यावसायिक व औद्योगिक समूह का आपस में मिलकर इस तरह से आयोजन लगातार 30 वर्षों से पारिवारिक तौर पर मनाया जाना अविस्मरणीय व गौरव की बात है। उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गंगावत ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट में उदयपुर मार्बल प्रोसेसर समिति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 10 विकिट खो कर 143 रन बनाए जिसके जवाब में उदयपुर मार्बल एसोसिएशन ने 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर किया। मैन ऑफ द मैच विश्वास चौबीसरहे। उन्होंने मैच को जिताने में 44 गेंदों में 73 रन का अहम योगदान दिया। सभी महिलाओं बच्चों ने मिलकर हाउजी, सितोलिया, गिल्ली डंडा जेसे पारम्परिक खेल खेलकर भरपूर आनंद लिया। सभी मार्बल व्यापारियों ने पतंग उड़ा कर मनोरंजन किया। खेलकूद की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिसमें सभी विजेता प्रतिभागियों को इनाम देकर सम्मानित किया और सभी बच्चों को उपहार वितरित किए।