इनर व्हील दिवास ने मनाया स्कूली बच्चों के साथ मकर सक्रांति का पर्व*

( 10270 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jan, 25 14:01

बच्चों के लिए खेल कूद प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

इनर व्हील दिवास ने मनाया स्कूली बच्चों के साथ मकर सक्रांति का पर्व*

उदयपुर। शहर के इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने बड़गाव के राजकीय प्राथमिक स्कूल नाल का भीलवाड़ा में आदिवासी स्कूली बच्चों के साथ मकर संक्रांति उत्सव मनाया। क्लब प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने बच्चों को मकर सक्रांति मनाने का महत्व बताते हुए विद्यालय परिसर मे विविध खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया। साथ ही सभी बच्चों को मकर सक्रांति के त्यौहार पर खेलकूद सामग्री, गुड़ तिल के लड्डू का प्रसाद, पतंगे व चकरियां , बिस्किट, वेफर्स, चॉकलेट तथा अन्य खाद्य सामग्री भेंट की गई। साथ हीं प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले बच्चों को उत्साहवर्धन के लिए पारितोषिक वितरित किये गए।बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम संचालन में संस्था प्रधान निरुपमा चोरडिया, अध्यापक संजू पोरवाल तथा सुरेंद्र सिंह का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउंडेशन उदयपुर के मुख्य वितरण अधिकारी अभिनव सेन , रेखा  भाणावत, अंजना दुग्गड , शशि मेहता व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.