महावीर जैन जागृति परिषद के कलेन्डर का विमोचन  

( 2959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jan, 25 12:01

महावीर जैन जागृति परिषद के कलेन्डर का विमोचन  

उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिषद उदयपुर द्वारा हिरण से.नं.4 स्थित परिसर में  वर्ष 2025 के कलेन्डर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष हिम्मतलाल वया ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पणकर आनन्दीलाल बम्बोरिया, सचिव ओसवाल सभा द्वारा किया गया। वया ने उपस्थित अतिथियों का शब्दों द्वारा स्वागत किया गया। अखिल भारतवर्षीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स नई दिल्ली  के कार्यकारिणी सदस्य बननें पर परिषद के संस्थापक सचिव अरूण बया का उपरणा व मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक परिषद अध्यक्ष द्वारा कलेन्डर में सहयेाग करने वाले दानदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। स्वागत वाटिका के पास चौराहा के नामकरण की अनुष्ंासा संभागीय आयुक्त के पास विचाराधीन है। समारोह में परिषद के सदस्य अरूण बया, दिनेश नन्दावत, रमेश मेहता, आनन्दी लाल बम्बोरिया, राजेन्द्र अखावत, हेमन्त  पामेचा, मदनलाल सिंहाल, राजेश बया, प्रितेश कुमार जैन, राजेन्द्र जी डांगा, रोशन लाल लोढ़ा, सुरेश कुमार जैन अन्य सदस्य व महिला मण्डल चंचल माण्डावत, कुसुम मेहता, साधना मोगरा, संगीता जारौली, मोनिका पंगारिया, अल्पना बया, गीता वागरेचा अन्य महिला मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आगामी महावीर जन्मोत्सव के बारे में आगामी षीघ्र बैठक व समिति सयोजक बनानें का निर्णय लिया गया।
वर्तमान में परिषद को क्षेत्र की लगभग 40 संस्थाओं द्वारा मार्गदर्षन व सहयोग प्राप्त हो रहा है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.