उदयपुर की चित्रकार देवी श्री दीक्षित ने महाराणा प्रताप की 428 वीं पुण्यतिथि पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को हस्त निर्मित तैल चित्र भेंट किया

( 848 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jan, 25 15:01

नीति गोपेन्द्र भट्ट 

उदयपुर की चित्रकार देवी श्री दीक्षित ने महाराणा प्रताप की 428 वीं पुण्यतिथि पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को हस्त निर्मित तैल चित्र भेंट किया

उदयपुर । उदयपुर की बाल चित्रकार देवी श्री दीक्षित ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 428 वीं पुण्यतिथि पर ज़िला कलेक्टर अरविन्द पोसवाल को उनके कार्यालय में अपना हस्त निर्मित तैल चित्र भेंट किया।

देवी श्री दीक्षित द्वारा बनाए गए इस बहुरंगी चित्र में भाला लिए महाराणा प्रताप अपनी परंपरागत युद्ध पोशाक और मेवाड़ की आन, बान और शान की प्रतीक पगड़ी पहनें दर्शाएँ गए है । इस मुंह बोलती छवि में महाराणा प्रताप का धनी मूछें युक्त रोबीलें व्यक्तित्व और सजीव आँखों ने चित्र को बहुत ही जीवंत बना दिया हैं ।

जिला कलक्टर पोसवाल ने देवर्षि दीक्षित की नैसर्गिक चित्रकारी प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई, शुभ कामनाएं और शुभाशीष देने के साथ ही उत्तरोतर प्रगति की कामना की।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/508869A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />

 

उल्लेखनीय है कि सेंट मेरीज स्कूल उदयपुर की छात्रा देवी श्री दीक्षित भट्टियानी चोहट्टा निवासी उदयपुर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अरविन्द दीक्षित और शिक्षिका (एक निजी स्कूल की प्राचार्य) दीपा दीक्षित की सुपुत्री हैं। उसकी बचपन से ही चित्रकारी और अन्य सृजनात्मक कार्यों में गहरी रुचि रही हैं जिसके चलते वह इससे पहले भी कई अनूठे और बेजोड़ चित्र बना चुकी है ।

देवी श्री ने मेवाड़ के महाराणा प्रताप की वीरता, शौर्य, त्याग, पराक्रम, स्वाभिमान और मातृ भूमि की रक्षा के दृढ प्रण एवं मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं करने तथा हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध और चावण्ड में महाप्रणाय के लिये इतिहास में अमर होने की प्रेरणास्पद कहानी से प्रेरित होकर उनका यह पोट्रेट चित्र बनाया हैं ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.