जेके टायर ने आईएफसी से सस्टेनोबिलिटी लिंक्ड लोन हासिल किया

( 768 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jan, 25 04:01

उदयपुर: अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) ने भारतीय टायर निर्माता जेके टायर को 100 मिलियन डॉलर का सस्टेनोबिलिटी लिंक्ड लोन (एसएलएल) मंजूर किया है। इसमें 30 मिलियन डॉलर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड को और 70 मिलियन डॉलर की राशि उनकी सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (सीआईएल) को दी जाएगी। इस फंडिंग का उद्देश्य टायर निर्माण क्षमता का विस्तार करना है, जिसमें मध्यप्रदेश के बानमोर प्लांट में पैसेंजर कार रेडियल (पीसीआर) टायर और उत्तराखंड के लक्सर प्लांट में ट्रक और बस रेडियल (टीबीआर) टायर पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा कि इस लोन से कंपनी की सतत विकास की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा और इसके साथ-साथ पर्यावरणीय एवं सामाजिक प्रभाव को बढ़ावा मिलेगा। आईएफसी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिकार्डो पुलिती ने इस साझेदारी को भारत की हरित महत्वाकांक्षाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.