पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत

( 1424 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jan, 25 16:01

पीआईएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में 13 यूनिट रक्त संग्रहीत


उदयपुर। वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, साई तिरूपति यूनिवर्सिटी एवं राजस्थान केमिस्ट एलायंस के संयुक्त तत्वावधान में 24 जनवरी को जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिन समारोह के अवसर पर पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीआईएमएस) स्थित ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 13 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।
इस मौके पर छात्रों और स्टाफ सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। कॉलेज प्रधानाचार्य खेमचंद गुप्ता ने ऐसे शिविरों के माध्यम से रक्तदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि रक्तदान सुरक्षित और फायदेमंद है। उन्होंने आग्रह किया कि हर किसी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए, क्योंकि रक्तदान जीवनदान है। संचालन ब्लड बैंक की सुश्री अमिता पुजारी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.