कोटा,
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक पुरुषोत्तम पंचोली को उनके रचनात्मक पत्रकारिता योगदान के लिए नई दिल्ली का प्रतिष्ठित "ट्रू मीडिया सम्मान" प्राप्त होगा। यह सम्मान उन्हें 15 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले नेपाल के काठमांडू में चौबीसवें अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में दिया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन की अध्यक्ष डॉ. सविता मोहन ने बताया कि इस सम्मेलन में चार रचनाकारों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। ट्रू मीडिया संस्था/पत्रिका और संचार समूह के सहयोग से यह पुरस्कार दिए जाएंगे।
साहित्य के लिए ट्रू मीडिया सम्मान राउरकेला के डॉ. कृष्ण कुमार प्रजापति को, संस्कृति के लिए धुले महाराष्ट्र की डॉ. सुनीति आचार्य को, रचनात्मक पत्रकारिता के लिए कोटा के पुरुषोत्तम पंचोली को और सामाजिक कार्यों के लिए जबलपुर मध्यप्रदेश की श्रीमती इन्द्राणी मलेया को दिया जाएगा।
पुरुषोत्तम पंचोली पिछले चार दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और उन्होंने "नवभारत टाइम्स" और "जनसत्ता" जैसे शीर्ष अखबारों में काम किया। इसके अलावा, उन्होंने आउटलुक पत्रिका के लिए "मेरा गांव" स्तंभ में भी योगदान दिया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके योगदान के कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेलसन मंडेला की पत्नी और वरिष्ठ राजनयिक विनि मंडेला से साक्षात्कार का अवसर भी प्राप्त हुआ।
वे लेखन में भी सक्रिय हैं और उनकी कृति "मॉर्निंग वॉक" राजस्थान साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित की गई। हाल ही में उनकी संस्मरण पुस्तक "करोगे याद तो..." को इंडिया नेट बुक्स सम्मान प्राप्त हुआ। इस समय वे पत्रकारिता पर दो पुस्तकों का लेखन कर रहे हैं।