प्रारंभिक बाल देखभाल योजनाओं को प्राथमिकता देने की अपील

( 1077 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 25 05:01

प्रारंभिक बाल देखभाल योजनाओं को प्राथमिकता देने की अपील

उदयपुर। फोरम फॉर क्रेशेस एंड चाइल्ड केयर सर्विसेस राजस्थान के बैनर तले अलर्ट संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला में गोगुंदा के विकास अधिकारी महिप सिंह ने आगामी ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत विकास योजना में प्राथमिकता से बच्चों की देखभाल के मुद्दों को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सिंह ने कहा कि हमें ग्रामीण स्तर पर आदर्श गांव बनाना है और जीपीडीपी के तहत प्राथमिक सुविधाओं का विकास करना है। इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

विशेष रूप से 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों की प्रारंभिक देखभाल को ग्राम सचिव और ग्राम सभाओं की योजनाओं में शामिल करने की बात भी की गई। अलर्ट संस्थान के संस्थापक बी. के. गुप्ता ने बताया कि राज्यभर में विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन कर समुदाय को इन मुद्दों और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि इन्हें जीपीडीपी में प्राथमिकता से शामिल किया जा सके।

कार्यशाला में गोगुंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया झांझरिया ने बच्चों की देखभाल और गर्भवती माताओं के पोषण पर विशेष ध्यान देने की बात की। उन्होंने बच्चों के 2 वर्ष तक के विकास के दौरान पोषण और बीमारी के इलाज को अहम बताया। पंचायत प्रतिनिधियों और समुदाय मुखियाओं ने आंगनबाड़ी संचालन, पालना केंद्र और विद्यालय सुविधाओं से संबंधित समस्याएं उठाईं।

कार्यशाला का संचालन अलर्ट संस्थान के कार्यकर्ता देवीलाल गमेती ने किया। इस कार्यशाला में हैंड इन हैंड इंडिया के प्रकाश मेघवाल सहित 10 ग्राम पंचायतों के ग्राम मुखिया, पंच, सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी सहित 60 लोग शामिल हुए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.