राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित

( 935 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 25 10:01

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित

श्रीगंगानगर,  15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार निर्वाचन कार्यों को निष्ठा और समर्पण के साथ संपन्न कराने के लिए श्रीगंगानगर की उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम प्रशासन श्रीमती रीना को सम्मानित किया गया।

माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े ने श्रीमती रीना को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन, श्री मधुकर गुप्ता और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। एडीएम प्रशासन के सम्मान पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू सहित पूरे जिला प्रशासन ने प्रसन्नता व्यक्त की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.