गणतंत्र दिवस पर सिन्धी पंचायत का आयोजन

( 2739 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jan, 25 10:01

गणतंत्र दिवस पर सिन्धी पंचायत का आयोजन

उदयपुर। पुज्य श्री खानपुर सिन्धी पंचायत द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस पर भूपालपुरा स्थित सिन्धु भवन में तिरंगा फहराने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पंचायत अध्यक्ष किशनलाल वाधवानी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत की गौरवशाली बेटी सुश्री जानवी आहुजा (आरजेएस) शामिल होंगी। न्यायिक अधिकारी बनने की उनकी उपलब्धि पर उन्हें विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम 26 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे आयोजित होगा। तिरंगा फहराने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिनमें देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुतियां मुख्य आकर्षण रहेंगी।

कोषाध्यक्ष इंद्र रामेजा ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में बताया कि यह आयोजन सभी पंचायत सदस्यों के लिए खुला निमंत्रण है। उपाध्यक्ष मनोहर कारङा ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा, जिसमें सभी उपस्थितजन तिरंगे के सम्मान और देशप्रेम का अनुभव करेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.