ग्वालियर, विक्रांत यूनिवर्सिटी ग्वालियर ने अपनी बेहतरीन प्रैक्टिसेस के तहत उत्कृष्ट छात्रा श्रृष्टि बैंस को "विक्रांत रत्न" से सम्मानित किया। इस सम्मान के साथ ही उन्हें एक दिवसीय कार्यवाहक कुलाधिपति (एक्टिंग चांसलर) के रूप में नियुक्त किया गया। यह पहल छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ ने श्रृष्टि बैंस को "विक्रांत रत्न" से सम्मानित किया और उन्हें कार्यवाहक चांसलर का पद सौंपा। इस अवसर पर श्रृष्टि बैंस ने एक दिन के लिए विश्वविद्यालय के उच्चतम प्रशासनिक पद का कार्यभार संभाला और संस्थान की कार्यवाहियों में सक्रिय भागीदारी की।
कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने कहा, "एक दिन का कार्यवाहक कुलाधिपति बनना छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए एक उत्कृष्ट पहल है।"
इस अवसर पर श्रृष्टि बैंस ने वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी खो-खो प्रतियोगिता, वार्षिक कार्यक्रम "क्वार्थ 2025" के सफल आयोजन और लीगल सेल की स्थापना को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं का अनुमोदन किया।
विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी, विश्वविद्यालय के अधिकारियों, स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने श्रृष्टि बैंस का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें इस सम्मानजनक अवसर पर बधाई दी।