उदयपुर, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इस अभियान के अंतर्गत, 5 फरवरी से प्रदेशभर में किसानों के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें 11 डिजिट की डिजिटल पहचान दी जाएगी। इस प्रक्रिया से किसानों को कृषि क्षेत्र में विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा।
एग्रीस्टैक योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ता ऋण, बेहतर कृषि आदान, स्थानीयकृत सलाह और बाजारों तक पहुंच उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न हितधारकों द्वारा किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं को लागू किया जाएगा। इस अभियान के तहत किसानों का डाटा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में संकलित किया जाएगा और प्रत्येक किसान को उसकी भूमि के बारे में सटीक जानकारी प्रदान की जाएगी।
फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को कृषि ऋण, बीमा, फसल विक्रय, और अन्य सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। साथ ही, सरकार को कृषि क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों का रीयल-टाइम डेटा प्राप्त होगा, जो बेहतर नीति निर्माण में सहायक होगा। mohsina bano)