पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,

( 511 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Feb, 25 15:02

कैंसर सर्वाइवर का किया सम्मान और बढ़ाई जागरूकता

पारस हेल्थ उदयपुर ने कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया,

, उदयपुर: पारस हेल्थ उदयपुर ने विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता बढ़ाने और कैंसर सर्वाइवर को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में 10 कैंसर सर्वाइवर शामिल हुए, जिन्होंने अपनी हिम्मत और उम्मीद की कहानियां साझा कीं। इस दौरान पारस हेल्थ उदयपुर में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के डायरेक्टर और एचओडी डॉ. मनोज महाजन तथा सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सचिन जैन द्वारा व्यावहारिक स्वास्थ्य चर्चा भी हुई।

डॉ. महाजन और डॉ. जैन ने कैंसर की शुरुआती पहचान, रोकथाम और सुलभ देखभाल के महत्व पर जोर दिया। पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. मनीष अग्रवाल ने कहा, "हम कैंसर के इलाज में नई तकनीकों के जरिए मरीजों को बेहतरीन सुविधाएं देने और शुरुआती पहचान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज को सही जानकारी और समर्थन देकर उन्हें सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"

कैंसर भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों में से एक है, और हर साल इसके मामलों में वृद्धि हो रही है। 2022 में भारत में कैंसर के अनुमानित 1.46 मिलियन नए मामले सामने आए थे, जिससे गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल तक पहुंच सुनिश्चित करना और भी आवश्यक हो गया है। इस कार्यक्रम में बेहतर जागरूकता, शुरुआती जांच, और जीवनशैली में बदलाव की जरूरत पर विशेष जोर दिया गया।

कैंसर देखभाल में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
कार्यक्रम में कैंसर देखभाल की कमी, विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में इलाज की पहुंच पर भी चर्चा हुई। हाल ही में केंद्रीय बजट में हर जिले में कैंसर देखभाल केंद्रों की स्थापना का उल्लेख किया गया, जो एक सकारात्मक पहल है। अगले तीन वर्षों में 200 कैंसर डे-केयर सेंटर स्थापित करने की प्रतिबद्धता से देशभर में मरीजों के लिए बेहतर इलाज की उम्मीद जगी है।

डॉ. सचिन जैन ने कहा, "हमें कैंसर की देखभाल को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। रोकथाम, जल्दी जांच और जागरूकता से अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं।"

कार्यक्रम का समापन एक इंटरएक्टिव सेशन के साथ हुआ, जहां कैंसर पीड़ितों, डॉक्टरों और गणमान्य व्यक्तियों ने कैंसर देखभाल में सुधार के लिए अपने विचार साझा किए। पारस हेल्थ उदयपुर ने एडवांस्ड कैंसर इलाज़, प्रारंभिक जांच कार्यक्रम, और निरंतर रोगी सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, ताकि गुणवत्तापूर्ण कैंसर देखभाल हर ज़रूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.