पंचायत समितियों में दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर आयोजित होंगे

( 561 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 25 05:02

पंचायत समितियों में दिव्यांग प्रमाण पत्र शिविर आयोजित होंगे

(mohsina bano)

सिरोही। राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिला कलेक्टर महोदया सिरोही ने जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने हेतु शिविर आयोजित करने के आदेश जारी किए हैं।

शिविरों का आयोजन जिले की सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर निर्धारित तिथियों के अनुसार किया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि इन शिविरों में अस्थि रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, कान-नाक-गला विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे और नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे।

स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में दो ई-मित्र सेवाएं देंगे। जिन दिव्यांगजनों के पूर्व में ऑफलाइन प्रमाण पत्र बने हैं, उन्हें ऑनलाइन में बदला जाएगा, जबकि नए आवेदकों को नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी कर शिविर में ही ई-मित्र पर पंजीकरण कराया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि शिविरों का आयोजन 5 फरवरी को पंचायत समिति सिरोही, 19 फरवरी को पिंडवाड़ा, 28 फरवरी को रेवदर, 4 मार्च को आबूरोड और 11 मार्च को शिवगंज में सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और पूर्व में जारी ऑफलाइन प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) साथ लाना अनिवार्य होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.