जल जीवन मिशन कार्यों की गुणवत्ता पर जोर

( 480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 05 Feb, 25 07:02

जल जीवन मिशन कार्यों की गुणवत्ता पर जोर

श्रीगंगानगर,जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण बनाने एवं नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी समय-समय पर कार्यों का निरीक्षण करें और पाइपलाइन बिछाने से पहले संबंधित विभाग से एनओसी लेकर सड़क तोड़ने की कार्यवाही करें। कार्य पूर्ण होने के बाद तुरंत मरम्मत भी करवाएं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विजय कुमार शर्मा ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि जिले में 1192 गांवों के लिए 333 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। अब तक 235 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है।

बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों के संचालन और संधारण के लिए अनुमानित लागत का अनुमोदन भी किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.