पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन आज से

( 458 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Feb, 25 16:02

उदयपुर। लेकसिटी के फील्ड क्लब मैदान पर रविवार से पिम्स मेवाड़ कप का तीसरा सीजन शुरू होगा। इस बार अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय और आइपीएल खिलाड़ी मैदान में चौके-छक्के मारते हुए दिखेंगे। पिछले साल पिम्स मेवाड़ कप के सफल आयोजन के बाद इस बार तीसरा एडिशन पिम्स हॉस्पिटल उमरड़ा और मिराज पाइप एंड फिटिंग के तत्वावधान में आयोजित होगा।
आयोजक नमन अग्रवाल व कुलदीप आमेरिया ने बताया कि फील्ड क्लब में आयोजित टी-20 प्रतियोगिता में आठ टीमें भाग लेंगी जिसमें लिबरटी, पिम्स, एमपीसी, दिल्ली चैलेंजर्स, उदयपुर लेकसिटी वारियर्स, उदयपुर क्रिकेट एकेडमी आदित्यम रीयल स्टेट एवं जीआर क्रिकेट एकेडमी के बीच मुकाबले होंगे।
आयोजक चन्द्रपालसिंह चूंडावत व हर्षित धाभाई ने बताया कि प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, रवि बिश्नोई, रजत पाटीदार, यश धूल, सुयश प्रभु देसाई, आयुष बदोनी, जितेश शर्मा, आशुतोष शर्मा भाग लेंगे। प्रतिदिन लक्की ड्रा निकाला जायेगा। वहीं अंतिम दिन लक्की ड्रा में चयनित व्यक्ति को इलेक्टिोनिक स्कूटी दी जायेगी। विजेता टीम को पांच लाख व उप विजेता को तीन लाख की राशि प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के शुरूआती छह मैच फील्ड क्लब मैदान पर और सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिराज क्रिकेट स्टेडियम नाथद्वारा में खेले जायेंगे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.