दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह 2025

( 1096 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Feb, 25 09:02

कोटा सैन्य स्टेशन में सैन्य परंपराओं के साथ आयोजित

दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह 2025

(mohsina bano)

दक्षिण पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह 20 फरवरी 2025 को कोटा सैन्य स्टेशन के गांडीव ऑडिटोरियम में पारंपरिक उत्साह और सैन्य भव्यता के साथ आयोजित किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह,आर्मी कमांडर दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह, कोर कमांडर, चेतक कोर द्वारा कुल सात सेना मेडल (वीरता), एक युद्ध सेवा मेडल, एक सेना मेडल (विशिष्ट) और पांच विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए।


अलंकरण समारोह वर्ष में एक बार व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण के कार्यों से खुद को प्रतिष्ठित करने वाले कर्मियों को विभिन्न पुरस्कार प्रदान करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार पुरस्कार पाने वालों में दस अधिकारी, एक जूनियर कमीशन अधिकारी और तीन सैनिक शामिल थे। व्यक्तिगत पदकों के अलावा, सोलह सैन्य यूनिटों को जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिण पश्चिमी कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए।

 

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, मुख्य अतिथि ने सभी पुरस्कार विजेताओं को उनकी असाधारण वीरता और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवा का सम्मान करते हुए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने सभी रैंकों, दिग्गजों और उनके परिवारों से राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का आह्वान किया। इस समारोह में पुरस्कार विजेताओं के गौरवमयी परिवार मौजूद थे, जिनका बलिदान और दृढ़ समर्थन भारतीय सेना की वीरता और समर्पण की स्थायी विरासत का आधार बना हुआ है। बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों से बातचीत के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.