चितौडगढ। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने आज प्रष्न काल देवस्थान मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत से क्षेत्र के प्रसिद्व तीर्थ स्थल शनि महाराज मंदिर, आली के जीर्णाेद्वार व विकास के बारे मे प्रष्न पुछा कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वोरान शनि महाराज मंदिर के विकास कार्य कि डीपीआर बनी थी क्या शनि महाराज मंदिर मे उसके तहत कोई विकास कार्य करवाये गये तो, व शनि महाराज मंदिर को देवस्थान के तहत अर्न्तगत लेकर विकास करवाये इस पर मंत्री श्री जोराराम जी कुमावत ने जवाब मे कहा की जो डिपीआर बनी थी वह 18-19 मे बनी थी बाद में सरकार बदलने के कारण इस पर कोई कार्य नही हो पाया ओर वर्तमान मे देवस्थान विभाग सम्मलित नही किया जा सकता है परन्तु आष्वासन दिया कि शनि महाराज मंदिर, आली के विकास व जीर्णाेद्वार सरकार अलग मदो करवायेगी।