उदयपुर, गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर में आयोजित सिनेप्स-2025 का समापन बेहद शानदार और यादगार अंदाज में हुआ। इस सांस्कृतिक महोत्सव में मेडिकल, पैरामेडिकल, फार्मेसी, डेंटल, फिजियोथेरेपी और नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। फेस्ट के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सुनिधि चौहान की प्रस्तुति ने बांधा समां
आज बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से समापन समारोह को यादगार बना दिया। जैसे ही सुनिधि मंच पर आईं, पूरा प्रांगण तालियों और उत्साह से गूंज उठा। उन्होंने "क्रेज़ी किया रे", "कमली", "शीला की जवानी", "देसी गर्ल", "ये जो हल्का हल्का सुरूर है" जैसे सुपरहिट गानों पर परफॉर्म कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विशिष्ट अतिथियों का सम्मान
कार्यक्रम में गीतांजली ग्रुप के चेयरमैन श्री जे.पी. अग्रवाल, वाइस चेयरमैन श्री कपिल अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अंकित अग्रवाल, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. राकेश व्यास और रजिस्ट्रार श्री मयूर रावल ने सुनिधि चौहान का भव्य स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।
प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण का आयोजन
सिनेप्स-2025 के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजेताओं को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद रंगारंग प्रस्तुतियों ने समापन समारोह की रौनक और बढ़ा दी।
यादगार बना सिनेप्स-2025
22 फरवरी 2025 से शुरू हुआ यह भव्य महोत्सव आज सुनिधि चौहान की म्यूजिकल नाइट के साथ अपने शानदार समापन तक पहुंचा। कल अनुपम खेर के प्रेरणादायक कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा दी, वहीं आज सुनिधि के सुरों ने समूची गीतांजली यूनिवर्सिटी को संगीतमय बना दिया।
यह आयोजन न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और नए अनुभव प्राप्त करने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया।