मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 10 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों से की चाय पर चर्चा

( 985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Mar, 25 18:03

शबनम बानों

मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने 10 अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों से की चाय पर चर्चा

उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रदेशभर की करीब 10 अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाडियों के मुलाकात की। इस चर्चा में उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कायाकिंग खिलाडी सुश्री तनिष्क पटवा भी शामिल थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी खिलाडियों से अपने अपने खेल के बारे में जानकारी ली और सरकार के स्तर पर खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं एवं खेल योजनाओं की जानकारी देकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
राजस्थान कायकिंग कैनोइंग चेयरमेन व समाजसेवी चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि उदयपुर की अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता कायाकिंग खिलाडी सुश्री तनिष्क पटवा ने अपनी व राजस्थान के खिलाडियों की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियों के बारे में बताया। पटवा ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्थान में इस खेल से सबंधित एक भी वॉटर र्स्पोटस अकादमी नहीं है जबकि राजस्थान में सबसे ज्यादा राष्ट्रीय पदक कायाकिंग खेल में आ रहें है साथ ही प्रतिवर्ष एक खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहा है। परन्तु इस खेल का एकमात्र प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर की फतेहसागर झील पर ही है। जो वर्तमान मे राजस्थान कायाकिंग कैनोइंग संघ द्वारा संचालित है।
भारतीय ड्रेगन बोट चैयरमेन दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि पटवा ने इस अवसर पर उदयपुर में फतेहसागर झील पर एक वॉटर र्स्पोटस अकादमी स्थापित करने हेतु प्रस्ताव मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव को क्रियान्वित करते हुए राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के चैयरमैन नीरज के. पवन शीघ्र उदयपुर में वॉटर र्स्पोट्स अकादमी के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उदयपुर से पटवा के साथ उनके प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान और निश्चय सिंह चौहान भी साथ थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.