(MOHSINA BANO)
17वीं ऑल इंडिया रेलवे हैंडबॉल चैंपियनशिप 2024-25 का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार गुप्ता (प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर) एवं विशिष्ट अतिथि श्री बलदेव राम (अपर मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर मंडल) की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर सचिव एडीएसए एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर श्री विजेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के पहले दिन कुल 6 मैच खेले गए, जिनमें 2 मैच महिला वर्ग एवं 4 मैच पुरुष वर्ग के थे।
🏆 महिला वर्ग में विजेता टीमें:
🏆 पुरुष वर्ग में विजेता टीमें:
मैचों के दौरान विभिन्न रेलवे से आए खिलाड़ियों के बीच सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा देखी गई।
द्वितीय दिवस पर सुबह 8:00 बजे से 10 मैच खेले जाएंगे, जिनमें महिला एवं पुरुष वर्ग के विभिन्न रेलवे दल प्रतिस्पर्धा करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ द्वारा इस चैंपियनशिप की मेजबानी का अवसर अजमेर मंडल को प्रदान किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट, राणा प्रताप नगर में 8 मार्च से 11 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर