टॉलीवुड एक्ट्रेस रान्या राव (Ranya Rao) के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग केस में जांच तेज हो गई है. इस मामले में उनके करीबी दोस्त और टॉलीवुड अभिनेता तरुण राज उर्फ विराट कोंडुरु राज से डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम पूछताछ कर रही है. तीन तेलुगु फिल्मों में लीड रोल निभा चुके तरुण पर भी इस तस्करी गिरोह से जुड़े होने का शक जताया जा रहा है. वहीं, तरुण की जमानत याचिका पर आज निचली अदालत में सुनवाई होनी है.