राफेल्स ने उदय विलास को, आरटीसी ने लीजेंड्स इलेवन को और राफेल्स ने लीला पैलेस को 9 विकेट से हराया

( 1488 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 25 15:03

मेवाड़ टूरिज्म कप 2025 में देखते ही बन रहा है उत्साह

राफेल्स ने उदय विलास को, आरटीसी ने लीजेंड्स इलेवन को और राफेल्स ने लीला पैलेस को 9 विकेट से हराया


उदयपुर। मेवाड़ टूरिज़्म कप के तहत रात्रिकालीन मैच में राफेल्स ने उदय विलास को 4 विकेट से, आरटीसी ने लीजेंड्स इलेवन को 6 विकेट से और राफेल्स ने लीला पैलेस को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
वुडन स्ट्रीट द्वारा आयोजित मेवाड़ टूरिज़्म कप के तहत फील्ड क्लब मैदान पर हो रहे मैच में रात्रि कालीन मुकाबले में राफेल्स उदयपुर होटल ने उदय विलास होटल को चार विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए होटल उदय विलास ने निर्धारित 20 ओवर में 144 रन बनाए। होटल उदय विलास की ओर से गिरिराज कुम्हार ने नाबाद 47 रन और नीतीश कुमार ने 43 रनों का योगदान दिया। होटल राफेल्स की ओर से प्रभु पटेल और राहुल ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में राफेल्स होटल की ओर से मयूर मेवाड़ा ने इस प्रतियोगिता का पहला शानदार शतक लगाते हुए नाबाद 101 रन बनाएं और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस शानदार शतक की बदौलत राफेल्स उदयपुर के मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
केके अन्य मुकाबले में आरटीसी ने लीजेंड्स 11 को 6 विकेट से हराया। लेजेंड्स 11  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लीजेंड्स 11 ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाए। लीजेंड्स 11 की ओर से सिद्धार्थ सिंह शक्तावत ने 61 रनों का योगदान दिया। आर टी सी की ओर से सिद्धार्थ सिंह ने दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में आरटीसी ने निर्धारित लक्ष्य को 17.3 ओवर में प्राप्त कर लिया। आरटीसी की ओर से सूरजप्रीत सोनी ने नाबाद 51 रनों का योगदान दिया। लीजेंड्स 11 की ओर से मलय राज ने 2 विकेट प्राप्त किये। शानदार बल्लेबाजी के लिए आर टी सी के सुरजप्रीत सिंह सोनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में होटल राफेल्स ने लीला पैलेस होटल को 9 विकेट से हराया। टॉस जीत कर दी लीला पैलेस होटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 133 रन बनाएं दी लीला पैलेस होटल की ओर से हितेश ने 42 रनों का योगदान दिया होटल राफेल्स की ओर से राहुल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट प्राप्त किया। जवाब में होटल राफेल्स ने निर्धारित लक्ष्य को बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया। राफेल्स होटल की ओर से एक बार फिर मयूर मेवाड़ा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 92 रन बनाएं और प्रशांत ने 21 रनों का योगदान दिया। बहुत ही शानदार बल्लेबाजी के लिए मयूर मेवाड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.