एम बी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन 

( 3149 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 25 15:03

प्रो विमल शर्मा

एम बी कॉलेज पूर्व छात्र परिषद ने मनाया होली स्नेह मिलन 

उदयपुर |  महाराणा भूपाल कॉलेज पूर्व परिषद ने अपना होली स्नेह मिलन कार्यक्रम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में मनाया | अपने जीवन साथी सहित आए 75  सदस्यों का अध्यक्ष महिप भटनागर  एवं महासचिव शांतिलाल भंडारी ने गुलाल से तिलक लगाकर  अभिवादन किया | नवमनोनीत मुख्य संरक्षक डॉ के एल कोठारी व इस माह जन्मदिन मना रहे सदस्यों सहित नये सदस्यो का बहुमान कर उनके सुदीर्घ जीवन की मनोकामना की गई | 
गत मीटिंग की समीक्षा रिपोर्ट को अनुमोदित करने के पश्चात हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में  गीत, चुटकुले, कविता आदि सुनने में डॉ शांतिलाल जैन, डॉ नरेश शर्मा, इंद्रमल पटवा, रविंद्र भटनागर, शारदा तलेसरा,  मंजू सिसोदिया, डॉ आरके गर्ग, चंद्र सिंह जैन, चंद्र सिंह छाजेड़, शिवरतन तिवारी, बी एल पोखरना, सुरेश सिसोदिया, प्रोफेसर विमल शर्मा,  शरद मंत्री तथा रंजन त्रिवेदी प्रमुख रहे | 
श्री पीएस खींची ने 50 वर्षों में आए सामाजिक दृष्टिकोण मे बदलाव पर प्रकाश डालते हुए अपने प्रथम वर्ष की आप बीती सुनाई | इसी तरह इंजीनियर एमपी जैन व पारस हिंगड़ अपने विद्यार्थी जीवन के दृष्टांत सुनते हुए बताया कि उस समय के प्राध्यापक विशेष संवेदनशील होकर विद्यार्थीयों की हर जिज्ञासा को शांत करते थे |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष प्रोफेसर महिप भटनागर ने परिषद के कार्यक्रमों में अधिकतम भाग लिए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सहयोग करते रहने का आह्वान किया |  महासचिव शांति लाल भंडारी, डॉ आरके गर्ग,  डॉक्टर के एल कोठारी,  शिवरतन तिवारी,  एमपी जैन व गिरधारी लाल शर्मा ने मंच सांझा किया | शांतिलाल भंडारी ने आभार व्यक्त किया व स्नेह भोज   कार्यक्रम का समापन हुआ |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.