"रकाइव सिटी" ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में पेश किया सर्कुलर फैशन का अनोखा अंदाज

( 3358 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Mar, 25 15:03

आर|ईलान सर्कुलर डिजाइन चैलेंज विजेता ने दिखाया सस्टेनेबल फैशन का नया स्वरूप

"रकाइव सिटी" ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में पेश किया सर्कुलर फैशन का अनोखा अंदाज

मुंबई | रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के कपड़ा ब्रांड आर|ईलान ने संयुक्त राष्ट्र (यूएन) इंडिया के सहयोग से आर|ईलान सर्कुलर डिजाइन चैलेंज (सीडीसी) 2024 के विजेता संग्रह ‘रिक्लेम द सिटी’ को लैक्मे फैशन वीक एक्स एफडीसीआई 2025 में प्रस्तुत किया। यह शो मुंबई के द एटेलियर, जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुआ, जिसमें सर्कुलर फैशन और पर्यावरण अनुकूल डिजाइन को बढ़ावा दिया गया।

रकाइव सिटी के इस 36-आउटफिट के प्रदर्शन में बचाए गए वस्त्रों, पुनर्निर्मित डेनिम वर्कवियर, पुनः उपयोग किए गए चमड़े और छोड़े गए कपड़ों को ब्लॉक प्रिंटिंग और पैचवर्क जैसी तकनीकों से नया जीवन दिया गया। पुराने ऑफिस शर्ट, जो मामूली खामियों के कारण त्याग दिए गए थे, उन्हें नए डिजाइनों और रंगों से पुनः तैयार किया गया।

आरआईएल (पॉलिएस्टर) के प्रेजिडेंट हेमंत डी. शर्मा ने कहा, "सीडीसी सस्टेनेबिलिटी और सर्कुलरिटी को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।" 2018 में शुरू हुआ यह मंच पर्यावरण हितैषी डिजाइनरों को वैश्विक अवसर प्रदान कर रहा है। लैक्मे फैशन वीक 2025 में यह कलेक्शन सस्टेनेबल फैशन का सशक्त उदाहरण बना। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.