विभागवार योजनाओं की जानी प्रगति, दिए निर्देश

( 1223 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 25 14:04

उदयपुर। जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में गुरुवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में कलेक्टर मेहता ने जिले में चल रही विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने नवीन संपर्क पोर्टल 2.0 के आवश्यक अपडेट्स को समझते हुए शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, बिजली विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग समेत विभिन्न विभागों की जिले में प्रगति की समीक्षा की गई।

बजट घोषणाओं की भी समीक्षा
बैठक में कलेक्टर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के संबंध में जानकारी दी गई इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा जिले की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के लंबित कार्यों पर निर्देश

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के तहत स्वीकृत एवं गत पांच वर्षों से लंबित चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए ठोस प्रयास करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। बैठक में जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.