कोटा के बाल विधार्थियों के लिए पुस्तकालय आमुखीकरण कार्यशाला

( 5607 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 25 14:04

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा का उपयोगकर्ता अभिवृद्धि अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय छावनी कोटा के बाल विधार्थियों के लिए पुस्तकालय आमुखीकरण कार्यशाला  

कोटा के बाल विधार्थियों के लिए पुस्तकालय आमुखीकरण कार्यशाला

राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा की ओर से भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान जयपुर की नई पहल के तहत संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष डा दीपक कुमार श्रीवास्तव ने राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय छावनी कोटा के बाल विधार्थियों के लिए पुस्तकालय आमुखीकरण कार्यशाला कार्यक्रम के तहत पुस्तकालय द्वारा प्रदत्त सेवाओ , केसे पंजीकरण करवाए , क्या –क्या साहित्य आपके लिए उपलब्ध हे , आप घर बैठे केसे ऑपेक के जरिये घर बैठे पुस्तक का चयन ई –ग्रंथालय एप से कर सकते हे इत्यादि की जानकारी साझा की |

            इस अवसर पर अजय सक्सेना संस्थापन प्रभारी ने कहा कि – बाल विधार्थी अपने माता पिता , दादा दादी , नाना नानी इत्यादि के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय आये | लगभग पोन लाख करीब पुस्तकों का वृहट संग्रह आपको आजीवन अध्ययन अवसर प्रदान करता हे | सार्वजनिक पुस्तकालय उच्च तकनीक से परिपूर्ण हे | आप न केवल पुस्तकों को ही अपितु औडीयो बुक्स, सेज ई बुक्स , सेज ई जरनल्स का भी लाभ उठा सकते है |

            इस अवसर पर वहाँ के कार्यरत कार्मिको को भी पुस्तकालय से जुडने के लिए आग्रह किया गया | लगभग 30 से अधिक बाल विधार्थियों ने पुस्तकालय से जुडने का मन बनाया |


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.