जैन धर्म के 5 विशेष अंक पर होगा जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन का पदस्थापना समारोह

( 1168 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 Apr, 25 15:04

5वें चेयरमैन बनेंगे अरुण मांडोत, 5 हजार लोगों की सहभागिता, 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 555 पदाधिकारियों का समूह

जैन धर्म के 5 विशेष अंक पर होगा जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन का पदस्थापना समारोह

 

उदयपुर। जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन (जेएसजीआईएफ) मेवाड़ रीजन का पांचवां भव्य पदस्थापना समारोह 5 अप्रैल को टाइगर हिल स्थित महाराणा प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित होगा। इस समारोह की विशेषता यह है कि जैन धर्म में 5 अंक को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए पूरी थीम को तैयार किया गया है।

जेएसजीआईएफ मेवाड़ रीजन के नव-निर्वाचित चेयरमैन अरुण मांडोत ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार राष्ट्रीय ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी, राज्य मंत्री गौतम दक, जिला कलेक्टर निमित मेहता, विधायक ताराचंद जैन, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन तथा पदस्थापन अधिकारी बेरिन के. शाह (अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, जेएसजीआईएफ) उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, मेवाड़ रीजन के सभी समूहों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सदस्य समारोह में भाग लेंगे।

पांच अंक पर आधारित रहेगा समारोह का थीम

इलेक्ट अध्यक्ष अरुण मांडोत ने बताया कि जैन धर्म में संख्या 5 को विशेष महत्व प्राप्त है, जो इसके मुख्य सिद्धांतों और मूल्यों का प्रतीक है। इसी को ध्यान में रखते हुए समारोह की संकल्पना तैयार की गई है:

5 अप्रैल 2025 को यह आयोजन होगा, जो एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देगा।

शाम 5:00 बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें अरुण मांडोत 5वें चेयरमैन के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

5 नए समूह मेवाड़ रीजन में सम्मिलित किए जाएंगे।

5 वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नई उपलब्धियां दर्ज होंगी।

मेवाड़ रीजन 55 सक्रिय जैन सोशल ग्रुप्स का परिवार है, जिसमें 55 अध्यक्ष नेतृत्व कर रहे हैं।

555 पदाधिकारियों का समूह समाजसेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराएगा।

समारोह में 5000 सदस्य भाग लेंगे, जो जैन सिद्धांतों के प्रति समर्पित हैं।

इस भव्य आयोजन में जैन समाज की एकता और मूल्यों को दर्शाने के लिए ‘पांच’ की थीम को प्रमुखता दी गई है, जिससे यह समारोह ऐतिहासिक और प्रेरणादायक बनेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.