पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी पिम्स में

( 864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 25 09:04

पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी पिम्स में

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा के कार्डियोलॉजी विभाग में चिकित्सकों द्वारा 52 वर्षीय मरीज की पेट की नस की सफल एंजियोप्लास्टी की गई।

चैयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि मरीज को पेट में लगातार तेज़ दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती किया गया। जाँच के दौरान सीटी स्कैन से पता चला कि सुपीरियर मेसेंटेरिक आर्टरी में 99% ब्लॉकेज है। इसके बाद कार्डियोलॉजी विभाग के सीनियर कंसल्टेंट एवं इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जैन एवं उनकी टीम द्वारा मरीज की सफल एंजियोप्लास्टी कर ब्लॉकेज हटाया गया और स्टेंट डाला गया।

इस प्रक्रिया में कार्डियक एनेस्थीसिया डॉ. विपिन सिसोदिया और सर्जन डॉ. विवेक रावत ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डॉ. महेश जैन ने बताया कि ऐसी स्थिति में पेट में तीव्र दर्द, भोजन के बाद दर्द में वृद्धि और गैंगरीन की संभावना रहती है, जिससे आंतों को नुकसान और मरीज की जान को खतरा हो सकता है। समय पर उपचार से मरीज की जान बचाई जा सकती है। ऑपरेशन के 4-5 दिन बाद मरीज को स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.