बचे नशे के रिलैप्स से-डॉ पी सी जैन

( 1761 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Apr, 25 10:04

बचे नशे के रिलैप्स से-डॉ पी सी जैन

डॉ पी सी जैन
पिछले 25 वर्षों से नशा मुक्ति एवं जल संरक्षण अभियान में लगे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पी
सी जैन ने आज यहां नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती सभी नशावान का  शारीरिक परीक्षण करते हुए,
उन्हें समझाया कि वह किस तरह यहां से जाने के बाद पुनः नशा न करने लग जाए , अर्थात
नशे का रिप्लेस ना हो , अन्यथा यहां नशा मुक्ति केंद्र में रहते हुए शारीरिक मानसिक,
आध्यात्मिक जो लाभ हुए हैं वह सब समाप्त हो जाएंगे।
इस हेतु यहां से जाने के बाद घरेलू कार्य में रुचि लेना और अपना पसंद का कोई ना कोई कार्य
बराबर करते रहेंगे तो नशे के रिलैप्स से बच सकेंगे।
न्यू विजन सेवा संस्थान 
नशा मुक्ति पुनर्वास केंद्र देबारी उदयपुर।
डायरेक्टर हर्षित चोरड़िया ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया।
सामाजिक न्यायाधीश एवं अधिकारिकता विभाग के संयुक्त निदेशक श्रीमान गिरीश जी भटनागर
साहब एवं  एवं डिप्टी डायरेक्टर सुश्री जैन ने डॉक्टर पीसी जैन का इस अवसर पर स्वागत
किया।।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.