उदयपुर : विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भारत आज वैश्विक परिदृश्य में एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आर्थिक, सामरिक और सांस्कृतिक ऊंचाइयों को छू रहा है। देवनानी ने बुधवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान यह बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की जड़ें इतनी गहरी हैं कि कोई भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकता है। संविधान में स्पष्ट है कि केंद्र सरकार यदि बहुमत से किसी बिल को पास करती है, तो उसे सभी राज्यों को मानना पड़ता है। सरकारी एजेंसियों की स्वायत्तता पर सवाल उठाना संविधान की मूल भावना के खिलाफ है।
देवनानी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा में कई नवाचार किए गए हैं, जैसे पेपरलेस कार्रवाई और विधायकों को आईपेड उपलब्ध करवाना। साथ ही, उन्होंने राज्य की कार्यपालिका को विधायिका के प्रति उत्तरदायी बनाने के प्रयासों को भी साझा किया।
इसके बाद देवनानी ने अरविन्दसिंह मेवाड़ के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा के पिता की कुशलक्षेम जानी।
#VasudevDevanani #IndiaPower #Constitution #Loktantra #RajasthanAssembly #Democracy #Leadership #PoliticalUpdates #UdaipurNews #IndiaFirst