कोटा, जिला हज कमेटी कोटा की द्वारा दरगाह जंगली शाह बाबा कैंपस में 2025 में हज जाने वाले लोगों का हज ट्रेनिंग व टीकाकरण कैंप सुबह 8 बजे सै दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा जिसमे सभी हाजियो को टीका लगेगा और उनको हज के मुताल्लिक ज़रुरी बातें बताई जाएगी । कैंप में सभी हज यात्रियों की उपस्थिति, टीकाकरण अनिवार्य है इसीलिए सभी हज यात्री अपने साथ एक रंगीन फ़ोटो, कवर नम्बर का लेटर, व चल रही दवाई के पर्चे ज़रूर साथ लेकर समय से कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए।