डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराष्ट्र में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

( 1064 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 25 01:04

समारोह में सीएम फडणवीस, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व राज्यपाल बागडे रहे उपस्थित

डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने महाराष्ट्र में किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

उदयपुर/महाराष्ट्र। मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य व महाराणा प्रताप के वंशज डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित कनॉट प्लेस गार्डन में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह स्मारक समिति के विशेष आमंत्रण पर आयोजित किया गया।


प्रतिमा अनावरण समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजित पवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के संरक्षण और देश की स्वतंत्रता के लिए आत्मोत्सर्ग की प्रेरणा देने वाले युगपुरुष हैं। उनका आदर्श जीवन आज की पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना को स्थायी रूप से जाग्रत करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भावी पीढ़ी की महाराणा प्रताप के प्रति श्रद्धा और आस्था को देखकर गर्व की अनुभूति होती है। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्रवासियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री अतुल मोरेश्वर सावे, संजय शिरसाट, जयकुमार रावल, पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह, सांसद कल्याण राव, पूर्व सांसद उत्तम सिंह, विधायक किशोर अप्पाजी पाटिल, प्रदीप, पूर्व केंद्रीय मंत्री भागवत, सांसद संदिपानराव भुमरे, विधायक श्वेता महाले, सतीश चव्हाण, समिति अध्यक्ष कंवरसिंह व उपाध्यक्ष जगत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.