जल सेवा है महान सेवा: एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने किया वाटर कूलर व आरओ प्लांट स्थापित

( 1073 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Apr, 25 11:04

फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग में कुलपति डॉ. मिश्रा ने किया उद्घाटन

जल सेवा है महान सेवा: एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन ने किया वाटर कूलर व आरओ प्लांट स्थापित

उदयपुर। “जल सेवा एक महान सेवा है, क्योंकि जल के बिना जीवन और शिक्षा अधूरी है।” यह बात मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सुनीता मिश्रा ने फैशन टेक्नोलॉजी एंड डिजाइनिंग विभाग में वाटर कूलर व आरओ प्लांट के उद्घाटन अवसर पर कही। यह सुविधा एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा समाज सेवा के तहत भेंट की गई।


शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ. मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जल का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है। "एकलिंगनाथ संगठन ने जिस भावना से यह सेवा कार्य किया है, वह न केवल विद्यार्थियों के लिए सुविधाजनक होगा बल्कि यह एक स्मरणीय योगदान भी सिद्ध होगा, विशेषकर उन छात्राओं और महिलाओं के लिए जो यहां सिलाई व फैशन तकनीक का प्रशिक्षण ले रही हैं," उन्होंने कहा।

उन्होंने संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागड़ी के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा में इसी तरह लगे रहने की शुभकामनाएं दीं। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ. डॉली मोगरा की मेहनत की भी प्रशंसा की और घोषणा की कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित दो खाली भवन जल्द ही विभाग को सौंपे जाएंगे, जिससे अधिक संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षण देने की सुविधा मिल सकेगी।

कार्यक्रम में डीन प्रो. मदनसिंह राठौड़ ने भी एकलिंगनाथ संगठन का आभार जताते हुए कहा कि विभाग को और अधिक सशक्त बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं। “नए भवन मिलने से सुविधाओं में और वृद्धि होगी,” उन्होंने बताया।

एकलिंगनाथ राष्ट्रीय सेवा संगठन के संस्थापक आकाश बागड़ी ने कहा कि संगठन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहा है और इसके तहत जो भी सहयोग बन सकेगा, वह किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में कुलपति डॉ. मिश्रा ने फीता काटकर वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन किया। विभागाध्यक्ष डॉली मोगरा व रेखा पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

यह पहल शिक्षा और समाज सेवा के बीच मजबूत सहयोग की एक सुंदर मिसाल है, जो महिला सशक्तिकरण और सतत विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.