जैन मंदिर तोड़ने के विरोध में निकाली अहिंसा रैली

( 959 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Apr, 25 06:04

जैन मंदिर तोड़ने के विरोध में निकाली अहिंसा रैली

(mohsina bano)

मुंबई। शनिवार को मुंबई के जैन समाज द्वारा एक शांतिपूर्ण अहिंसा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई। यह रैली न केवल जैन मंदिर के पुनर्निर्माण के समर्थन में थी, बल्कि समाज की एकता का भी प्रतीक थी। विले पार्ले में आयोजित इस रैली में प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें श्री देवेन्द्र ब्रह्मचारीजी, श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, श्री पराग शाह, श्री ललित गांधी, श्री संदीप भंडारी, और JISO अध्यक्ष श्री सुरेश पुनमिया शामिल थे।

रैली के बाद देवेंद्र ब्रह्मचारीजी ने कहा, “बीएमसी ने जिस तरह से जल्दबाज़ी और अन्यायपूर्ण तरीके से हमारे पवित्र जैन मंदिर को तोड़ा था, अब जब उन्होंने हमारी एकता और सद्भाव की शक्ति देखी, तो बीएमसी ने खुद यह आश्वासन दिया कि वे मंदिर स्थल का मलबा हटाएंगे और उसी स्थान पर मंदिर का पुनर्निर्माण करेंगे।” उन्होंने इसे समाज की एकता और अहिंसा की जीत बताया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.