भारत लोक शिक्षा परिषद (बीएलएसपी) की युवा शाखा एकल युवा द्वारा गुरुवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय रैली निकाली जायेंगी

( 1305 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Apr, 25 05:04

भारत लोक शिक्षा परिषद (बीएलएसपी) की युवा शाखा एकल युवा द्वारा गुरुवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर न्याय रैली निकाली जायेंगी

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली । भारत लोक शिक्षा परिषद (बीएलएसपी) की युवा शाखा एकल युवा, द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक रैली निकाली जायेगी ।

भारत लोक शिक्षा परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुनील गुप्ता और एकल युवा  की अध्यक्ष ईशा जैन ने बताया कि एकल युवा, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने और केन्द्र सरकार से त्वरित न्याय और निर्णायक कार्रवाई की मांग करने के लिए गुरुवार 24  अप्रैल को दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक शक्तिशाली न्याय रैली आयोजित करेगी। इस रैली का उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ प्रतिरोध की सामूहिक आवाज उठाना और पीड़ित परिवारों के समर्थन में सभी क्षेत्रों के नागरिकों को एकजुट करना है।

एकल युवा (बीएलएसपी) के संरक्षक राकेश बंसल ने कहा कि,हम निर्दोष लोगों की आवाज को दबने नहीं देंगे।यह रैली केवल प्रदर्शन के लिए नहीं है बल्कि यह रैली न्याय, जवाबदेही और इस आश्वासन की मांग है कि देश में ऐसी त्रासदियाँ दोबारा न हों। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है और न्याय की जीत होगी। 

उन्होंने बताया कि रैली के दौरान जंतर-मंतर पर शांतिपूर्ण मार्च के साथ सार्वजनिक सभा भी होगी।साथ ही शहीदों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी । एकल युवा(बीएलएसपी) ने सभी नागरिकों, छात्रों, युवा संगठनों और नागरिक समाज समूहों को इस आंदोलन में शामिल होने और इस मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमलें ने 26 निर्दोष नागरिकों की जान ले ली और कई परिवारों को तबाह कर दिया। आतंकी हमलें में कई लोग घायल भी हुए है । इससे पूरे देश में शोक और आक्रोश  की लहर है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.