शहीद नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि

( 1172 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 25 00:04

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति ने सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की

शहीद नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि

 

उदयपुर 24 अप्रैल 2025।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने “रक्षाबंधन” धानमंडी, स्थित कांग्रेस मीडिया सेंटर में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए जयपुर निवासी नीरज उधवानी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने नीरज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

शर्मा ने इस हमले को इंसानियत पर एक बदनुमा दाग बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की और कहा कि ऐसे हमलों का प्रभावी और निर्णायक जवाब दिया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार पर्यटकों की हत्या और घायल होना दिल को झकझोर देने वाली और अत्यंत निंदनीय घटना है।

शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह खोखले दावों से आगे बढ़ते हुए ज़मीनी स्तर पर ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में ऐसी बर्बर घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और किसी निर्दोष भारतीय को अपनी जान न गंवानी पड़े। उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और अब समय आ गया है जब सरकार को सख्त और निर्णायक नीति अपनानी चाहिए।

इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य गोपाल अग्रवाल, कालुलाल जैन, भरत मीणा, मुकेश जाट, विष्णु वैष्णव, नरेश साहु आदि ने शहीद नीरज उधवानी की आत्मा की शांति के लिए मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.