“नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डे” के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम

( 772 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 25 16:04

गीतांजली डेंटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी डे’ का सफल आयोजन

“नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डे” के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम

--गीतांजली डेंटल और रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंडियन एकेडमी ऑफ ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी के संरक्षण में “नेशनल ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी डे” के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें विभाग की प्रमुख और प्रोफेसर डॉ. सिमी थांकेप्पन, प्रोफेसर डॉ. एस. भुवनेश्वरी, और सहायक प्रोफेसर डॉ. आशनी चट्टर्जी शामिल थे। इस कार्यक्रम में “ओरल प्री-कैंसर और कैंसर: ओरल कैंसर के प्रबंधन पर विशेष ध्यान” विषय पर गेस्ट स्पीकर डॉ. आशिष जाखेटिया द्वारा व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान विभाग के नई लॉगो का उद्घाटन भी किया गया, जो विभाग की दृष्टि को दर्शाता है और समग्र ओरल हेल्थ केयर और डायग्नोस्टिक सेवाओं का प्रतीक है। इस उद्घाटन का कार्य मान्यवर प्रिंसिपल डॉ. बालाजी मनोहर ने किया, और इसके बाद उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित भी किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी बैचों के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ये प्रतियोगिताएं थीं:

लोगो मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Ms. Amanpreet Kaur (BDS Intern)

वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Ms. Arpita Rajan और Ms. Aditi Sharma (BDS Interns)

ई-पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता – विजेता: Mr. Amit Kumawat (BDS Final Year)

साथ ही, ओरल मेडिसिन और रेडियोलॉजी विभाग के फाइनल ईयर विश्वविद्यालय परीक्षा के शैक्षिक उर्त्तिणों को भी सम्मानित किया गया।

OMR Day के उत्सव के बाद नए CBCT मशीन का उद्घाटन भी किया गया। इस अवसर पर डॉ. राकेश कुमार व्यास, वाइस चांसलर, गीतांजली यूनिवर्सिटी ने रिबन काटकर रेडियोलॉजी विभाग के इस नए अध्याय की शुरुआत की।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में उत्साह और उमंग का वातावरण था, और यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.