मदर्स डे कार्यक्रम की गतिविधियां जारी, गरिमामयी शुरुआत के साथ कार्यक्रम ने पकड़ी रफ्तार

( 886 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Apr, 25 16:04

मदर्स डे कार्यक्रम की गतिविधियां जारी, गरिमामयी शुरुआत के साथ कार्यक्रम ने पकड़ी रफ्तार

गीतांजली हॉस्पिटल में आगामी 10 मई 2025 को प्रेक्षा एंटरटेनमेंट के सहयोग से आयोजित होने जा रहे मातृत्व दिवस समारोह को लेकर तैयारियों का दौर ज़ोरों पर है। कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न डेली एक्टिविटीज़ की शृंखला शुरू हो चुकी है, जिनमें उत्साहपूर्वक भागीदारी देखने को मिल रही है।

लघु उद्योग भारती की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रीना राठौड़ ने मातृत्व को सम्मानित करने की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
कलाल रॉयल वीमेंस सोसाइटी की अध्यक्ष रानी सुहलका, सचिव नीलू सुहलका, तथा सदस्य विनीता माहुर और तमन्ना सुहलका पेट्टन की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन में नया उत्साह भर दिया।
साथ ही, भारत विकास परिषद के सचिव डॉ. बलदीप शर्मा एवं अध्यक्ष शिल्पा पामेचा ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।
डेली एक्टिविटी की यह पहली कड़ी एक सफल, गरिमामयी और सकारात्मक माहौल के साथ संपन्न हुई, जिससे आगामी मुख्य कार्यक्रम के लिए उत्साह और सहभागिता और भी बढ़ गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.