गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें

( 407 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Apr, 25 15:04

जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

गर्मी में पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से कर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें

 

जैसलमेर 28 अप्रेल। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने जलदाय एवं विद्यत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गर्मी की ऋतु में पानी एवं बिजली आपूर्ति के प्रति विशेष चौकसी बरतें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारु बनाए रखते हुए समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराएं। उन्होंने सहायक एवं कनिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण करने के लिए पाबंद करें एवं पेयजल आपूर्ति की प्रभावी मॉनेटरिंग करें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि भ्रमण के दौरान जहां पर भी पानी की समस्या हो वहां तत्काल जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने समर कन्टीजेन्सी प्लान के तहत स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिलापरिषद रश्मि रानी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम के साथ ही विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

फ्लैगशिप योजनाओं को लें प्राथमिकता से

जिला कलक्टर ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसको प्राथमिकता से लें एवं योजना में आवंटित लक्ष्यों की विभाग स्तर से पूरी जानकारी प्राप्त कर मासिक कार्ययोजना बना कर लक्ष्यों की उपलब्धी अर्जित करावें एवं योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करें। उन्होंने इसकी नियमित मॉनेटरिंग करने पर भी जोर दिया।

बजट घोषणाओं की समय पर हो क्रियान्विति

उन्होंने बैठक में विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि अधिकांश घोषणाओं में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अभी भी बजट घोषणा में किसी विभाग को भूमि आवंटन करानी हो तो तत्काल ही करवा दें। उन्होंने बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति समय पर कराने के निर्देश दिए।

गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के पुख्ता रहे प्रबंध

उन्होंने मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुख्ता प्रबंध रखें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चयनित की गई फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष फोकस रखते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हीट वेव को ध्यान मे रखते हुए विभाग स्तर पर पुख्ता प्रबंध की कार्यवाही करने पर जोर दिया।

सम्पर्क पोटर्ल मे दर्ज प्रकरणो का समय पर करें निस्तारण

उन्होने बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 30 दिवस से अधिक बकाया प्रकरणों को निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लावें एवं निस्तारित प्रकरणों को संतुष्टि के प्रतिशत को भी बढ़ावें।

हरियालो राजस्थान के लिए अभी से ही करें तैयारी


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.