GMCH STORIES

राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता

( Read 1435 Times)

09 Dec 24
Share |
Print This Page
राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता

कोटा, 9 दिसंबरसंस्कृति, साहित्य, मीडिया फोरम कोटा द्वारा शृंगार – फैशन विषय पर राज्य स्तरीय निबंध और कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। साहित्यकार, रचनाकार और विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्तुत करते हुए शृंगार रस (संयोग-वियोग), मूर्तिकला, चित्रकला, नृत्य, गायन और आदिवासी संस्कृति में शृंगार-फैशन की झलक पर आधारित अपनी प्रविष्टियां भेज सकते हैं।

अपनी प्रविष्टियां टाइप कर 31 दिसंबर 2024 तक व्हाट्सएप नंबर 9413350242 पर भेजी जा सकती हैं।

फोरम के संयोजक डॉ. प्रभात कुमार सिंघल ने बताया कि तीन सर्वश्रेष्ठ निबंधों को ₹1,000 नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा, जबकि तीन सर्वश्रेष्ठ कविताओं को ₹500 का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, पुरस्कृत रचनाओं के अलावा अन्य उत्कृष्ट निबंधों और कविताओं को एक पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like